न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उज्जैन Published by: लोकेंद्र सिंह चंपावत Updated Sat, 23 Sep 2023 07: 56 AM IST
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
मध्यप्रदेश के उज्जैन में अनोखी बकरा प्रतियोगिता होने जा रही है। बताया जा रहा है कि प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे जिस बकरे का वजन बढ़ेगा उसे हजारों रुपयों का इनाम दिया जाएगा। अनोखी बकरा प्रतियोगिता होगी आयोजित – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
उज्जैन शहर मे पहली बार एक ऐसी अनोखी बकरा प्रतियोगिता आयोजित होने वाली है जिसमें सभी नस्लो के बकरे अपने मालिकों के साथ शामिल होंगे। लगभग छह घंटे तक चलने वाली इस प्रतियोगिता का बाकायदा रजिस्ट्रेशन होगा। जिसके बाद बकरा प्रतियोगिता में शामिल होने वाले बकरे का नाम, उसकी नस्ल, उसका रंग और उसका वजन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता का परिणाम बकरा ईद के पहले सामने आएगा। जिसमें विजेता सीनियर बकरे के मालिक को 51,151 और जूनियर कैटेगरी के बकरे के मालिक को 25,551 रुपए की राशि का नगद इनाम मिलेगा।
आगामी 24 सितंबर 2023 रविवार को कुरैशी बाग हम्मालवाड़ी कादर सैयद की मस्जिद के पीछे अजीम मुशान बकरा टूनार्मेंट एवं प्रतियोगिता का आयोजन होने वाला है। जिसकी जानकारी देते हुए कमेटी के मो. इखलास बग्गड़ कुरैशी ने बताया कि पहली बार उज्जैन मे बकरा टूनार्मेंट का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें पूरे जिले भर के लोगों को आमंत्रित किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता कुछ विशेष रहेगी। जिसमें जूनियर कैटेगरी के बकरे और सीनियर कैटेगरी के बकरों का पहला 1000 रुपये से रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। इस टूनार्मेंट में विजेता बकरे की जीत हार का फैसला इस बात से होगा कि बकरा ईद के पहले तक फार्म में अंकित बकरे के वजन में आखिर कितनी बढ़ोतरी हुई है। जिस भी बकरे का वजन सबसे अधिक होगा। उसे नगद इनाम मिलेगा।
सीनियर बकरों की कैटेगरी और जूनियर बकरों की कैटेगरी में यह रहेगा अंतर
प्रतियोगिता कराने वाले मोहम्मद आवेश मेव और मोहम्मद शोएब भाटी कुरैशी ने बताया कि इस प्रतियोगिता मे जूनियर और सीनियर बकरो की दो केटेगरी निर्धारित की गई है। जूनियर कैटेगरी में छोटे बकरे शामिल रहेंगे जिनका वजन 50 किलो से 70 किलो तक होता है। इन बकरों की पूरी जानकारी लिखने के बाद जब इसके परिणाम आएंगे तो बकरों के मालिक को 25,551 रुपए का इनाम दिया जाएगा। ऐसा ही सीनियर कैटेगरी के बकरों के लिए भी होगा। जिसमें प्रतियोगिता में शामिल होने वाले बकरों का वजन 70 किलो से ऊपर होना आवश्यक है। इस कैटेगरी में विजेता बकरे के मालिक को 51,151 रुपये का नगद पुरस्कार दिया जाएगा।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.