MP News: ग्वालियर में कलेक्टर सहित कई अफसरों की गाड़ियों पर पथराव, ज्ञापन देने पहुंचे लोगों का उपद्रव

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, ग्वालियर Published by: दिनेश शर्मा Updated Mon, 25 Sep 2023 07: 54 PM IST

ग्वालियर में सोमवार को गुर्जर समुदाय के लोगों ने जमकर उपद्रव मचाया। अलग-अलग राज्यों से गुर्जर समाज लोग महाकुंभ के बाद कलेक्ट्रेट ज्ञापन देने पहुंचे थे। उसे दौरान पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर भी ज्ञापन लेने पहुंच गए, लेकिन इस भीड़ में कुछ आक्रोशित हो गए और उसके बाद वे बैरिकेडिंग तोड़कर कलेक्ट्रेट में अंदर घुस गए। उन्होंने जमकर पत्थरबाजी की। इस दौरान उन्होंने पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर सहित दर्जनों पर सरकारी गाड़ियों को चकनाचूर कर दिया। आरोप है कि कई पुलिसकर्मियों से हाथापाई भी की गई। पुलिस ने अपनी स्थिति काबू में करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े। घटना में दर्जनभर पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं।

गौरतलब है कि ग्वालियर में सोमवार को बड़ी संख्या में देश के विभिन्न राज्यों से गुर्जर समाज के लोग एकत्रित हुए थे, जो कि एक विशेष कार्यक्रम के दौरान अपनी मांगों को लेकर जुटे थे। उन्होंने प्रशासन से आम सभा के लिए अनुमति मांगी थी। दिन भर चली आम सभा के बाद शाम करीब 5: 00 बजे सभी समाज के लोग अपनी मांगों का ज्ञापन देने के लिए रैली के रूप में निकले थे। ये सभी लोग ग्वालियर की विभिन्न सड़कों से होते हुए कलेक्ट्रेट तक पहुंचे, लेकिन इस दौरान समाज के लोग उग्र हो गए और हजारों की संख्या में लोगों ने पुलिस टीम पर बल प्रयोग करना शुरू कर दिया।

पुलिस ने रोकने का हरसंभव प्रयास किया, लेकिन हजारों की संख्या में मौजूद समाज के लोगों ने पुलिस की एक न सुनी इतना ही नहीं कलेक्ट पर लगे पुलिस बैरिकेड्स को तोड़ते हुए कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार को भी तोड़ा गया और अक्रोशित लोग अंदर तक पहुंच गए। कलेक्टोरेट परिसर में भी लोगों ने काफी हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस बल के रोकने पर इन्होंने पथराव शुरू कर दिया। उपद्रवियों ने कलेक्ट्रेट के बाहर रखी पुलिस अधीक्षक कलेक्टर और एसडीएम, तहसीलदार की गाड़ियों पर जमकर पत्थर बरसाए। इसके साथ ही कुछ पुलिसकर्मियों से हाथापाई भी किए जाने की बात सामने आई है।

 

You can share this post!

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News