सेंट्रल जीएसटी की टीम ने बरही रोड़ स्थित आहूजा इलेक्ट्रिक एजेंसी में दबिश देते हुए दस्तावेजों की जांच शुरू की है। इस दौरान जीएसटी की चार टीमों ने बरही रोड़, माधवनगर स्थित दुकान, गोदाम और घर पर जाकर फर्म से जुड़े आय-व्यय के कागजातों को जब्त किया। कार्रवाई करती जीएसटी की टीम। – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
मध्यप्रदेश के कटनी जिले में बड़ी टैक्स चोरी की आशंका में आहूजा इलेक्ट्रिक एजेंसी के 4 ठिकानों पर सेंट्रल जीएसटी की छापेमार कार्रवाई ने शहर भर में हड़कंप मचा दिया है।
शनिवार की सुबह सेंट्रल जीएसटी की टीम ने बरही रोड़ स्थित आहूजा इलेक्ट्रिक एजेंसी में दबिश देते हुए दस्तावेजों की जांच शुरू की है। इस दौरान जीएसटी की चार टीमों ने बरही रोड़, माधवनगर स्थित दुकान, गोदाम और घर पर जाकर फर्म से जुड़े आय-व्यय के कागजातों को जब्त किया।
जानकारी के अनुसार जिले के बड़े कारोबारियों में शुमार आहूजा इलेक्ट्रिक एजेंसी प्रदेश की बड़ी-बड़ी कंपनियों के उपकरण अलग-अलग राज्यों से मंगवाकर उन्हें थोक और फुटकर स्तर पर बेचते हैं। जानकारों की मानें तो सेंट्रल जीएसटी की टीम आहूजा इलेक्ट्रिक की फर्म पर लंबे समय से नजर बनाए हुए थे। कर चोरी की आशंका को देखते हुए 17 सदस्यीय सेंट्रल जीएसटी की टीम ने शनिवार को सहायक आयुक्त राजेश पुराविया के नेतृत्व में कारोबारी के ठिकानों पर दबिश दी। टीम बरही रोड़ और माधवनगर स्थित दुकान समेत गोदाम में दस्तावेज खंगालती रही। बताया जा रहा है कि जांच दो-तीन दिन चल सकती है, इस दौरान कर चोरी को लेकर बड़े खुलासे हो सकते हैं।
इधर, शहर के बड़े कारोबारी के ठिकानों पर चल रही जीएसटी टीम की कार्रवाई से से क्षेत्र के सभी इलेक्ट्रॉनिक कारोबारियों ने हड़कंप मच गया। अधिकांश व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद रखीं।