नौ जुलाई को भोपाल में पार्टी की बैठक। – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
तेलंगाना के बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम मध्य प्रदेश में जितने कदम आगे नहीं बढ़ पाती, उससे दोगुना पीछे सरक जाती है। प्रदेश में पार्टी की आमद से लेकर अब तक बने हालात में एक बिखराव फिर जुड़ा दिखाई दे रहा है। प्रदेश कोर कमेटी ने राजधानी के प्रभारी और महासचिव को पदमुक्त करने की चिट्ठी जारी कर है। इसे लेकर आरोप लगाया गया है कि यह दोनों पदाधिकारी बिना अधिकृत दायित्व के मीडिया में सक्रिय हैं।
ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) की कोर कमेटी के एडवोकेट सोहैल हाशमी ने जारी किए नोटिस में राजधानी भोपाल के प्रभारी काजी सैयद अनस अली नदवी और महासचिव तौकीर निजामी को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है। इन दोनों पर आरोप लगाया गया है कि यह बिना अधिकार के मीडिया डिबेट और पार्टी के लिए बयान जारी कर रहे हैं। हालांकि, कोर कमेटी के इस निर्णय को लेकर न तो मजलिस मुख्यालय से कोई पुष्टि की गई है और न ही प्रदेश प्रभारी सैयद मिन्हाज उद्दीन कोई स्पष्टीकरण देने को तैयार हैं। गौरतलब है कि प्रदेश में एआईएमआईएम की गतिविधियों का सबसे बड़ा केंद्र भोपाल ही है। इसके अलावा इंदौर, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन जैसे मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में पार्टी की छुटपुट गतिविधियां होती रहती हैं।
शुरू से ही पार्टी में रहा बिखराव
असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम का मप्र में सफर शुरू से ही बिखराव का रहा है। इंदौर और भोपाल के पदाधिकारियों में बनी रहने वाली खींचतान ने पार्टी को प्रदेश में पैर जमाने की बजाए हमेशा नुकसान के हालात ही बनाए हैं। यही वजह है कि करीब 29 मुस्लिम बहुल विधानसभा वाले प्रदेश में महज आधा दर्जन पार्षद ही पार्टी के हिस्से में हैं।
अब जुड़ाव के बहाने बिखराव
एआईएमआईएम में जारी ताजा घमासान के बीच 9 जुलाई को राजधानी भोपाल में एक प्रदेश स्तरीय बैठक आयोजित की जा रही है। बैठक में सांसद असदुद्दीन ओवैसी की जीत का जश्न मनाने और उनका वेलकम प्रोग्राम करने पर चर्चा की जाएगी। साथ ही कोर कमेटी द्वारा किए गए निष्कासन को लेकर निंदा प्रस्ताव भी इस बैठक में लाया जाएगा। बैठक में प्रदेश के सभी एआईएमआईएम सदस्यों को अनिवार्य रूप से शामिल होने के लिए कहा गया है।
एक नई नियुक्ति भी
पार्टी में जारी उथल पुथल के बीच एडवोकेट सोहैल हाशमी ने खरगोन की पार्षद अरुणा उपाध्याय को कोर कमेटी का सदस्य मनोनीत किया गया है।
——
भोपाल से खान आशु की रिपोर्ट