कार्तिक आर्यन – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
निवाड़ी मध्य प्रदेश जिले की पर्यटन और धार्मिक नगरी ओरछा में चल रही भूल भूलैया 3 की शूटिंग के लिये ओरछा पहुंचे फिल्म अभिनेता कार्तिक आर्यन एक चाट की दुकान पर बुंदेली चाट का लुत्फ उठाते हुए दिखाई दिये। कार्तिक आर्यन के आने का पता लगते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और सभी लोग सेल्फी खिंचाते हुए दिखाई दिये।
बता दें कि फिल्म भूलभूलैया 3 की शूटिंग पर्यटन नगरी ओरछा में चल रही है। ओरछा में प्राचीन धरोहरें और महल होने के कारण फिल्म के लिये ओरछा उपयुक्त है। इसीलिये फिल्म की शूटिंग के लिये ओरछा को तय किया गया है। पिछले तीन चार दिन से ओरछा में फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसमें फिल्म अभिनेता कार्तिक आर्यन और अभिनेत्री तृप्ति डिमरी यहां की एतिहासिक धरोहरों में फिल्म के कुछ अंश शूट कर रहे है।
आज शूटिंग से समय निकालकर शाम छह बजे अभिनेता कार्तिक आर्यन ओरछा के मुख्य चौराहे पर प्रसिद्ध राजू चाट भंडार पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने राजू चाट भंडार पर आलू टिक्की और भेल का लुत्फ उठाया। कार्तिक आर्यन के आने की खबर जैसे ही उनके प्रशंसकों को लगी वैसे ही मौके पर हुजूम उमड़ पड़ा और सेल्फी खिंचने वालों में होड़ मच गई। कार्तिक आर्यन ने भी चाट खाते खाते प्रशंसकों के साथ सेल्फी ली। बहरहाल अभी कुछ दिन और कार्तिक व उनकी पूरी टीम ओरछा में है और फिल्म की शूटिंग कर रहे है।