युवती के मामा और उसके साथियों ने प्रेमी से की मारपीट। – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
मंदसौर जिले के एक युवक को लव मैरिज करने पर युवती के मामा ने अपने साथियों के साथ मिलकर बुरी तरह पीट दिया। मारपीट का एक वीडियो भी समाने आया है, जिसमें युवक और उसके दोस्त को कुछ लोग डंडे, लात-घूसों और बेल्ट से पीटते दिखाई दे रहे हैं। भांजी के लव मैरिज करने से खफा युवती के मामा ने युवक को बहला फुसलाकर बुलाया और अपने साथियों रिश्तेदारों के साथ मिलकर जमकर पीट दिया। बेसुध होने पर उसे वहीं छोड़कर भाग गए। यह घटना 30 जून की बताई जा रही है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने युवती के मामा सहित अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
नीमच के ग्राम बारूखेड़ा निवासी युवक राहुल पिता सुरेश माली (23) ने नीमच के ग्राम लखमी थाना जिरन निवासी युवती से 25 जून को नीमच के आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली थी। इसके बाद दोनों ने एक शपथ पत्र भी बनवाया। जिसमें खुद की मर्जी से शादी करने की बात कही थी। दोनों ने परिजनों की मर्जी के खिलाफ घर से भागकर शादी की थी। युवती के परिजनों ने थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई थी। नीमच पुलिस ने 27 जून को दोनों को बयान के लिए थाने बुलाया और प्रेमी युवक राहुल माली को पुलिस ने धमकाकर भगा दिया। युवती को मंदसौर के गल्याखेड़ी निवासी उसके मामा अपने साथ ले आए।
30 जून को युवती के मामा ने प्रेमी युवक को फोन लगाकर अपने झांसे में लेकर ग्राम गल्याखेड़ी बुलाया। युवती के मामा ने प्रेमी राहुल से कहा कि वे रजामंदी से लड़की को भेजने के लिए तैयार हैं। राहुल मामा के झांसे में आ गया और अपने दोस्त अजय को लेकर मंदसौर के ग्राम गल्याखेड़ी पहुंच गया। यहां लड़की के मामा और उसके साथियों व अन्य रिश्तेदारों ने मिलकर प्रेमी राहुल और उसके दोस्त अजय की डंडे, बेल्ट और लात-घूंसों से जमकर पिटाई कर दी।
युवती के मामा ने मारपीट करने के बाद राहुल को धमकी दी कि अगर पुलिस को शिकायत की या अस्पताल में इलाज करवाने गए तो जान से मार देंगे। इस डर के चलते राहुल पहले न तो इलाज करवाने के लिए अस्पताल गया और न ही पुलिस को शिकायत की। बुधवार तीन जुलाई को राहुल की तबियत ज्यादा बिगड़ गई तो परिजन उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गए। इधर, वीडियो वायरल होने के बाद मंदसौर की वायडी नगर थाना पुलिस ने युवक राहुल को मंदसौर बुलाकर मारपीट करने वाले युवती के मामा परसराम माली निवासी गाल्याखेड़ी मंदसौर और उसके अन्य साथियों के खिलाफ मामला दर्ज किया।