सीहोर के सलनकपुर में चोरी करने वालों की तस्वीरों को पुलिस ने जारी किया है। – फोटो : अमर उजाला
विस्तार सलकनपुर देवी धाम माता मंदिर में आठ से दस लाख रुपये की सनसनीखेज चोरी के मामले में पुलिस ने दो बदमाशों के फोटोग्राफ जारी कर दिए हैं। एसपी मयंक अवस्थी ने बदमाशों की जानकारी देने वालों को 50 हजार रुपये इनाम की घोषणा की है। पुलिस ने मामले में पांच संदिग्धों को हिरासत में भी लिया है।
सलकनपुर स्थित प्रसिद्ध मां विजयासन देवी मंदिर में कड़ी सुरक्षा के बीच चोर स्ट्रांग रूम का ताला तोड़कर बदमाश आठ से दस लाख रुपए चोरी कर ले गए थे। CCTV की निगरानी के बीच नकाबपोश बदमाश मंदिर में दाखिल हुए। नोटों से भरी छह बोरियां लेकर भाग निकले थे। दो बारियां वे मंदिर परिसर में ही छोड़कर चले गए। पुलिस ने मामले में पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। वहीं पांच संदिग्धों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने दो चोरों के सीसीटीवी फुटेज भी जारी करते हुए पचास हजार का इनाम घोषित किया है। सूचना देने के लिए तीन नंबर भी जारी किए हैं।
चोरी की वारदात सोमवार रात करीब दो बजे हुई, जिसका पता मंगलवार सुबह चार बजे उस समय चला, जब पुजारी मंदिर में पहुंचे। पुजारी को स्ट्रॉन्ग रूम का ताला टूटा दिखा तो उन्होंने इसकी सूचना मंदिर समिति के अध्यक्ष महेश उपाध्याय और सचिव आरके दुबे को दी। मंदिर समिति ने करीब दस लाख रुपये की चोरी की बात कही है। उनका कहना है कि स्ट्रॉन्ग रूम में सोना-चांदी समेत अन्य कीमती सामान रखा हुआ था। पुलिस के आलाधिकारी डॉग स्क्वॉड के साथ मंदिर पहुंचे। सीसीटीवी फुटेज में दो नकाबपोश चोर दिखाई दिए। एसपी मयंक अवस्थी, एएसपी गीतेश गर्ग, एसडीओपी बुदनी शशांक गुर्जर सहित रेहटी, बुदनी, नसरूल्लागंज के थाना प्रभारी और पुलिस टीम चोरों का पता लगाने में जुटी है। कलेक्टर प्रवीण सिंह ने भी सलकनपुर मंदिर परिसर का निरीक्षण किया। बैठक में स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता करने के लिए डबल लॉक सिस्टम लगाने और नकदी को नियमित रूप से बैंक में जमा कराने का निर्णय लिया गया।
5 पुलिसकर्मी सस्पेंड
सलकनपुर देवी धाम में मंदिर की सुरक्षा जैसी महत्वपूर्ण ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर एसपी मयंक अवस्थी ने 5 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। एसपी ने 18वीं वाहिनी विसबल शिवपुरी के एक प्रधान आरक्षक और चार आरक्षकों को भी तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। पुलिस अधीक्षक ने प्रधान आरक्षक लाल सिंह, आरक्षक आलोक भदौरिया, आरक्षक गौरव गुर्जर, आरक्षक श्यामसिंह मरकाम, आरक्षक पुष्पराज शर्मा को निलंबित किया है।
नकदी के साथ सोना-चांदी भी था
सलकनपुर मंदिर में मां विजयासन देवी के पास बने स्ट्रांग रूम में बड़ी संख्या में नकदी रखी हुई है। इसके अलावा यहां पर सोना-चांदी के जेवर भी बड़ी संख्या में रखे हुए हैं। बताया यह भी जा रहा है कि सोना-चांदी के जेवरों को गलाने का कार्य भी यहां पर चल रहा था। इनसे ईंट बनाकर रखी जा रही थी। इसके अलावा अन्य कीमती सामान भी स्ट्रांग रूम में रखा हुआ था। नकाबपोश चोरों ने नकदी से भरी बोरियां ही उठाई और सोना-चांदी सब सुरक्षित रखा हुआ है।
बोरी में भरकर रखी थी नकदी
सलकनपुर स्थित मां विजयासन धाम में हर साल लाखों-करोड़ों रुपये की नकदी और सोना-चांदी के जेवरात भक्त दान करते हैं। विदेशों से भी मंदिर समिति के पास चंदा आता है। नकदी और सोना-चांदी के जेवरात मंदिर में बने स्ट्रांग रूम में रखा जाता है। इसके बाद इनकी गिनती का कार्य भी यहीं पर होता है। नोटों की गिनती मंदिर समिति के अध्यक्ष, सचिव, सदस्यों सहित अन्य पदाधिकारियों की निगरानी में किया जाता है। नकदी की गिनती भी CCTV कैमरे में होती है। हालांकि पिछले कुछ समय से नकदी की गिनती नहीं हो पाई थी, इसलिए इन्हें बोरियों में भरकर रखा गया था।