MP Politics: गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का जन आक्रोश यात्रा पर तंज, बोले- यह एक्सपोज यात्रा साबित हो रही

गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा – फोटो : अमर उजाला

विस्तार Follow Us

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं के आरोप-प्रत्यारोप से सियासी पारा भी चढ़ रहा है। अब गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर हमला बोला है। उन्होंने कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा को एक्सपोज यात्रा बताते हुए कहा कि सब समझ गए है कि कमलनाथ घर बैठे है और नेताओं को भगा रहे हैं। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने रविवार को मीडिया से बातचीत में कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा को लेकर कहा कि यह कांग्रेस की एक्सपोज यात्रा साबित हो रही हैं। नेता समझ चुके हैं कि कमलनाथ घर बैठे हैं और उन्हें भगा रहे हैं। जन आक्रोश यात्रा में कांग्रेस की माथा फुटौवल साफ नजर आ रही है। 

पीएम हमारा मार्गदर्शन करने आ रहे 

वहीं, पीएम के दौरे को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि यह हमारा सौभागय है कि कल पीएम मोदी हमारा मार्गदर्शन करने आ रहे हैं। कार्यकर्ता महाकुंभ में हम सब कार्यकर्ताओं को वैश्विक नेता मोजी का मार्गदर्शन मिलेगा। चार हजार पुलिस बल मौजूद रहेगा, जिसमें 26 आईपीएस तैनात हैं। उन्होंने बताया कि पीएम की सुरक्षा में एंटी ड्रोन सिस्टम भी लगाया गया है। एसपीजी और एनएसजी की टीम पहुंच चुकी हैं।  

एबीवीपी की जीत बता रही युवा का मानस किधर है   

इंदौर की घटना पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ की मानसिकता इमरजेंसी वाली है। विधायक आते है तो चलो चलो, प्रेस को भागो, भागो। इसलिए जनता 20 साल से कह रही है कि भागो भागो। वहीं उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी में छात्र संघ चुनाव में एबीवीपी की जीत पर कहा कि एबीवीपी की जीत बताती है कि युवा का मानस किस तरफ है।  

You can share this post!

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News