Parliament Session : नीट मामले की गूंज संसद में दी सुनाई

Parliament Session : लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि संसद से देश के नाम एक संदेश जाता है. हम छात्रों को संदेश देना चाहते हैं कि NEET का मुद्दा संसद के लिए महत्वपूर्ण है. इसलिए हम चाहते हैं कि संसद इस पर चर्चा करे. वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि संसद की कार्यवाही कुछ नियमों और परंपराओं के आधार पर चलती है. मैं विपक्ष से अनुरोध करता हूं कि आप जिस भी विषय पर चर्चा करना चाहते हैं उस पर चर्चा करें लेकिन एक बार राष्ट्रपति से संबंधित जो धन्यवाद प्रस्ताव है उसको पारित करने के बाद इसपर चर्चा करें.

#WATCH | Lok Sabha LoP Rahul Gandhi raises the NEET irregularities issue, in the House.

He says, “A message is disseminated to the country, from Parliament. We want to give a message to students that NEET issue is important for the Parliament. So, to send this message we want… pic.twitter.com/MlXPdMFMH3

— ANI (@ANI) July 1, 2024 धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के लिए 16 घंटे का वक्त लोकसभा में बीजेपी के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा की शुरुआत करेंगे. लोकसभा सदस्य बांसुरी स्वराज इस प्रस्ताव का अनुमोदन करेंगी. लोकसभा ने धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के लिए 16 घंटे का वक्त निर्धारित किया है. इसका समापन मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जवाब के साथ होगा. राज्यसभा में चर्चा के लिए 21 घंटे का समय निर्धारित किया गया है. पीएम मोदी के बुधवार को (चर्चा पर) जवाब देने की संभावना है. नीट मुद्दे पर संसद में पिछले सप्ताह जमकर हंगामा हुआ.

Read Also : Parliament: इमरजेंसी, पेपर लीक… दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में जानें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने क्या कहा

#WATCH | Defence Minister Rajnath Singh in Lok Sabha says, “Parliament proceedings are carried out based on some rules and traditions. I request the Opposition that any discussion should be done only after the Motion of thanks on President’s address.” pic.twitter.com/1XAVRZdgEP

— ANI (@ANI) July 1, 2024 Bjp member sudhanshu trivedi speaks in the rajya sabha during ongoing parliament session, in new delhi सदन में हुआ जोरदार हंगामा इससे पहले लोकसभा में शुक्रवार को विपक्षी सदस्यों ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा ‘नीट-यूजी’ में कथित अनियमितता पर चर्चा कराने की मांग की. विपक्ष के सांसदों ने मामले को लेकर जमकर हंगामा किया. इस वजह से सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई थी. नीट विवाद पर चर्चा कराने की मांग को लेकर विपक्ष ने राज्यसभा में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया था. विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे भी अपने साथी सांसदों के साथ आसन के करीब आ गए थे.

You can share this post!

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News