Petrol-Diesel Rates: भारत की तेल कंपनियों ने सप्ताह के पहले दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतें अपडेट कर दिया है. सोमवार को भारत के ज्यादातर शहरों में तेल की कीमतों में कोई खास बदलाव नहीं आया है. हालांकि, कुछ शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में उतार-चढ़ाव हुआ है. राजधानी नई दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये लीटर पर स्थिर है. वहीं, मुंबई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये लीटर हैं. तेल कंपनियां कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये लीटर और चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये लीटर बेच रही है. हालांकि, दिल्ली से सटे नोएडा में तेल की कीमतों में कमी आयी है. जबकि, वाराणसी में पेट्रोल-डीजल के दाम में तेजी देखने को मिल रही है. नोएडा और ग्रेटर नोएडा में पेट्रोल 6 पैसे घटकर 96.59 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.76 रुपये बिक रहा है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल की कीमतों में 10 पैसे का उछाल आया है. यहां, पेट्रोल 96.57 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.76 रुपये लीटर बिक रहा है. वहीं, वाराणसी में पेट्रोल की कीमतों में 60 पैसे की तेजी आयी है. यहां पेट्रोल 97.49 रुपये और डीजल 59 पैसे बढ़कर 90.67 रुपये लीटर बिक रहा है.