rahul gandhi working with carpenterpti
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. दरअसल, गुरुवार को दिल्ली के कीर्तिनगर इलाके में लकड़ी के कारीगरों से उन्होंने मुलाकात कर उनकी समस्याओं के बारे में जाना जिसकी तस्वीर वायरल हो रही है. इन तस्वीरों पर यूजर लगातार प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
Rahul Gandhi in the furniture shop photopti
राहुल गांधी की इस मुलाकात की तस्वीरें ‘एक्स’ सहित कई अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर की गई. इन तस्वीरों में वह लकड़ी के कारीगरों से मुलाकात के साथ उनके औजार भी इस्तेमाल करते देखे जा सकते हैं. तस्वीर में नजर आ रहा है कि राहुल गांधी कारीगरों से उनका हर हाल जानना चाहते हैं.
Rahul Gandhi in the furniture shop, working with carpenterpti
इस मुलाकात को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि दिल्ली के कीर्तिनगर स्थित एशिया के सबसे बड़े फर्नीचर मार्केट जाकर आज बढ़ई भाइयों से मुलाकात की. ये मेहनती होने के साथ ही कमाल के कलाकार भी हैं – मज़बूती और खुबसूरती तराशने में माहिर! काफ़ी बातें हुई, थोड़ा उनके हुनर को जाना और थोड़ा सीखने की कोशिश की.
Rahul Gandhi in the furniture shop, delhipti
आपको बता दें कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ पूरी करने के बाद समाज के अलग-अलग वर्गों के लोगों से मुलाकातें कर रहे हैं. पिछले दिनों उन्होंने आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर कुलियों से मुलाकात की थी. ऐसी मुलाकातों का हवाला देते हुए कांग्रेस का कहना है कि राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ अब भी जारी है.
Rahul Gandhi in the furniture shoppti
पिछले दिनों उन्होंने आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर कुलियों से मुलाकात की थी जिसके बाद बीजेपी ने उनपर हमला किया था. राहुल गांधी ने सिर पर एक ट्रॉली उठाई थी जिसपर पहिया लगा हुआ था. इस ट्रॉली को लेकर बीजेपी ने राहुल गांधी को निशाने पर लिया था और कई मीम्स बनाये थे.
Rahul GandhiCongressPublished Date
Thu, Sep 28, 2023, 6: 37 PM IST