लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा में दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान उनके भाषण के कुछ अंशों को कार्यवाही से हटाए जाने के बाद कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दुनिया में सच्चाई ‘एक्सपंज’ हो सकती है, लेकिन वास्तविकता में ऐसा नहीं हो सकता है.
सच्चाई तो सच्चाई होती है: राहुल गांधी संसद परिसर में मीडिया से बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी की दुनिया में सच्चाई एक्सपंज हो सकती है, लेकिन वास्तविकता में सच्चाई एक्सपंज नहीं की जा सकती है. कांग्रेस सांसद ने कहा कि जो मुझे कहना था, मैंने कह दिया. जो मैंने कहा वह सच्चाई है. सच्चाई तो सच्चाई होती है.
पूरे हिंदू समाज को हिंसक कहना बहुत गंभीर विषय : पीएम मोदी New delhi: leader of opposition in lok sabha rahul gandhi arrives to attend the parliament session क्या कहा था राहुल गांधी ने? लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाये गए धन्यवाद प्रस्ताव पर विपक्ष की ओर से चर्चा की शुरुआत की. उन्होंने इस दौरान कहा कि हिंदू कभी हिंसा नहीं कर सकता, कभी नफरत और डर नहीं फैला सकता है. कांग्रेस सांसद राहुल के भाषण के कुछ अंश सदन की कार्यवाही से आसन के निर्देशानुसार हटाए जा चुके हैं.
Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi writes to Speaker Om Birla over the remarks and portions from his speech expunged; requests that the remarks be restored.
The letter reads, “…Shocked to note the manner in which considerable portion of my speech have been simply… pic.twitter.com/zoD8A0xvlc
— ANI (@ANI) July 2, 2024 राहुल गांधी ने स्पीकर ओम बिरला को पत्र लिखा लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपने भाषण से हटाए गए अंशों और टिप्पणियों के बारे में स्पीकर ओम बिरला को पत्र लिखा है. पत्र के माध्यम से उन्होंने अनुरोध किया है कि टिप्पणियों को बहाल किया जाए. पत्र में लिखा गया है कि मैं यह देखकर स्तब्ध हूं कि मेरे भाषण के काफी हिस्से को कार्यवाही से हटा दिया गया है… मेरी टिप्पणियों को रिकॉर्ड से हटाना संसदीय लोकतंत्र के मूल सिद्धांतों के खिलाफ है.