गुजरात में कांग्रेस को मजबूत करने के लिए राहुल गांधी का दौरा है. इससे पहले वे लोकसभा में बीजेपी को चुनौती दे चुके हैं कि हम विधानसभ चुनाव में भी आपको हराएंगे.
लोकसभा में अच्छे परिणाम के बाद अब कांग्रेस की नजर गुजरात पर है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी गुजरात के दौरे पर हैं. यहां वे अहमदाबाद पहुंचेंगे और पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. लोकसभा में कांग्रेस नेता कह चुके हैं- लिख के ले लो गुजरात में भी हराएंगे…उनके इस बयान से साफ झलक रहा है कि वे अकेले बीजेपी को प्रदेश में हराने की बात नहीं कह रहे हैं, बल्कि ‘इंडिया गठबंधन सूबे की सरकार को उखाड़ेगी, ऐसा भाव उनके बयान से झलकता नजर आ रहा है. तो आइए जानते हैं कुछ खास बात विस्तार से
कैसे देंगे राहुल गांधी बीजेपी को टक्कर? यदि पिछले तीन विधानसभा चुनाव के रिजल्ट पर नजर डालें तो एक में करीबी टक्कर दोनों पार्टियों के बीच देखने को मिली. वहीं एक में बीजेपी को स्पष्ट बहुमत मिला जबकि पिछले विधानसभा चुनाव में मोदी की आंधी में दूसरी पार्टियां टिक नहीं सकी. 2022 में बीजेपी ने 182 सीटों में से 156 सीटों पर जीत दर्ज की. वोट शेयर 53.3 प्रतिशत सत्ताधारी पार्टी का रहा.
‘आप’ के भरोसे कांग्रेस? इस वक्त ‘इंडिया गठबंधन’ में आम आदमी पार्टी (आप) शामिल है. साल 2022 के गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सिर्फ 17 सीटें जीत पाई जबकि उसका वोट शेयर 27.7 फीसदी रहा. कांग्रेस को प्रदेश में सबसे ज्यादा नुकसान ‘आप’ ने पहुंचाया जिसने 5 सीटों पर जीत दर्ज की. उसका वोट शेयर 13.1 प्रतिशत रहा. समाजवादी पार्टी ने भी उस चुनाव में 1 सीट जीती थी और उसका वोट प्रतिशत 0.3% रहा, जो अब विपक्षी गठबंधन का हिस्सा है.
Read Also : राहुल गांधी के हाथरस भगदड़ के पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद ये 3 तस्वीरें आईं मार्मिक
राहुल गांधी के कार्यक्रम में क्या है खास राहुल गांधी का राजकोट के ‘गेमिंग जोन’ में आग लगने, वडोदरा में नाव पलटने के अलावा मोरबी पुल ढहने की घटनाओं में जान गंवाने वाले लोगों के परिजन से मुलाकात करेंगे.
गुजरात में बदलाब की आहट दिखने लगी है.
जब से नेता प्रतिपक्ष श्री @RahulGandhi जी ने संसद बोला है. ” इस बार आपको गुजरात में हराएंगे” तब से खलबली मच गई है.
श्री राहुल गांधी जी के गुजरात आने के एक दिन पहले किसानों की 13 साल की लंबी कानूनी लड़ाई में सरकार को हकीकत स्वीकार करना गौचर… https://t.co/ZrCedl4qXT
— Gujarat Congress (@INCGujarat) July 6, 2024 राहुल गांधी के हिंदू विरोधी टिप्पणी के बाद गुजरात में माहौल गरम लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की कथित हिंदू विरोधी टिप्पणी को लेकर गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी (जीपीसीसी) कार्यालय के बाहर बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई. इसके कुछ दिनों के बाद उनका यह गुजरात का दौरा है. दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं के झड़प के बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. कांग्रेस के पांच कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया. राहुल गांधी गिरफ्तार किए गए कार्यकर्ताओं के परिवार से भी मिलेंगे.