Rahul Gandhi : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज एक बार फिर बीजेपी पर निशाना साधा है और कहा है कि गुजरात के कांग्रेस कार्यालय में जो कुछ हुआ, वह बीजेपी और संघ परिवार को लेकर मेरी बात को और पुख्ता करता है. राहुल गांधी ने सोशल मीडिया हैंडिल एक्स पर पोस्ट लिखा है और गुजरात के कांग्रेस कार्यालय पर हुए हमले को कायरतापूर्ण बताया है. गुजरात में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यालय पर बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा पथराव किए जाने की निंदा करते राहुल गांधी ने यह पोस्ट लिखा है.
बीजेपी के लोग हिंदू धर्म को नहीं समझते राहुल गांधी ने अपने पोस्ट में लिखा है कि हिंसा और नफरत फैलाने वाले बीजेपी के लोग हिंदू धर्म के मूल सिद्धांतों को नहीं समझते हैं. उन्होंने कहा कि गुजरात की जनता उनके झूठ के पार साफ देख सकती है और वह हर चीज को समझती है. उन्होंने कहा कि इस बार के चुनाव में गुजरात की जनता उन्हें निर्णायक सबक सिखाएगी. उन्होंने कहा कि मैं दावे के साथ कह रहा हूं कि इंडिया गठबंधन इस बार गुजरात में जीतने वाला है.
गुजरात कांग्रेस कार्यालय पर हुआ कायरतापूर्ण और हिंसक हमला भाजपा और संघ परिवार के बारे में मेरी बात को और पुख्ता करता है।
हिंसा और नफ़रत फैलाने वाले भाजपा के लोग हिंदू धर्म के मूल सिद्धांतों को नहीं समझते।
गुजरात की जनता उनके झूठ के पार साफ देख सकती है और भाजपा सरकार को निर्णायक…
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 3, 2024 राहुल गांधी ने हिंदुओं पर की आपत्तिजनक टिप्पणी
लोकसभा में राहुल गांधी ने हिंदुओं पर एक आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसके बाद मंगलवार को अहमदाबाद में कांग्रेस कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था, इसी दौरान कांग्रेस और बीजेपी के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए थे, जिसके बाद दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर पथराव किया था. कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने उनके कार्यालय पर पथराव किया था. आज दिल्ली में भी बीजेपी ने राहुल गांधी से माफी की मांग करते हुए प्रदर्शन किया और बीजेपी नेता बांसुरी स्वराज ने यह आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने जानबूझकर हिंदुओं को आहत करने के लिए इस तरह का बयान दिया.
Also Read : PM Narendra Modi Speech : आतंकवाद को जड़ से मिटाना हमारा लक्ष्य, मणिपुर में भी स्थिति सामान्य हुई
स्पेशल फ्लाइट से भारत के लिए रवाना हुई टीम इंडिया
बीजेपी को गुजरात की जनता सबक सिखाएगी वहीं कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने भी आरएसएस और बीजेपी की निंदा करते हुए एक सोशल मीडिया पोस्ट लिखा है. प्रियंका ने अपने पोस्ट में कांग्रेस कार्यालय पर हमले को दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय बताया है. प्रियंका गांधी ने कहा कि राहुल गांधी ने संसद में जो कुछ कहा-बीजेपी ने उसे सच कर दिखाया है. वे सिर्फ हिंसा और नफरत की राजनीति करते हैं. गुजरात की जनता उन्हें सबक सिखाएगी.