मुख्य बातें
Rajasthan Budget 2023 Updates : राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अगले वित्त वर्ष का बजट पेश किया. आपको बता दें कि राजस्थान विधानसभा सदन में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने बजट भाषण के दौरान अचानक अटक गये जिसके बाद हंगामा शुरू हो गया. अशोक गहलोत ने गलती से विधानसभा में पुराना बजट पढ़ा, हालांकि इसके बाद उन्होंने माफी भी मांग ली. करीब 6 मिनट तक मुख्यमंत्री पुराना बजट पढ़ते रहे, इसके बाद महेश जोशी ने उनके कान में आकर कुछ कहते नजर आये. इस दौरान विपक्ष ने भारी हंगामा शुरू कर दिया. यहां देखें बजट से जुड़ी बड़ी घोषणाएं..
लाइव अपडेट
Fri, Feb 10, 2023, 2: 06 PM IST
कैंसर जैसी गंभीर बीमारी में सरकारी सहायता
सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के इलाज में लाखों रुपये लग जाते हैं लेकिन जान बच जाती है. भाजपा चाहती है कि सिर्फ अमीर आदमी अपना इलाज करा सके. हमनें आज राजस्थान में सभी को 25 लाख का चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा देने का एलान किया है. यह भी भाजपा को ऐसा प्रतीत हो रहा है कि अच्छा नहीं लगा.
Fri, Feb 10, 2023, 1: 51 PM IST
महिलाओं को रोडवेज बसों में अब 50 फीसदी की छूट
अशोक गहलोत ने वित्त वर्ष 2023-24 का बजट पेश करते हुए घोषणा कई घोषणाएं की. उन्होंने कहा कि अलवर,पुष्कर, अजमेर में ग्रामीण हाट की स्थापना की जाएगी. महिलाओं को रोडवेज बसों में अब 50 फीसदी की छूट मिलेगी. 30 फीसदी से बढ़ाकर 50 फीसदी बस किराये में महिलाओं को छूट की घोषणा सीएम गहलोत ने की. 25 करोड़ रुपये की लागत से एमएसएमई टावर बनाया जाएगा. 500 से ज्यादा आबादी वाले सभी गांवों को सड़कों से जोड़ने का काम किया जाएगा. रोडवेज में 1000 नई बसें शामिल करने की घोषणा की गयी. 2500 नये रोड्स के परमिट प्राइवेट बसों को भी दिये जाएंगे. राजस्थान सिटी ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन बनाते हुए 500 नई सर्विस बसें ली जाएंगी.
Fri, Feb 10, 2023, 1: 49 PM IST
नि:शुल्क मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा फूड पैकेट
अशोक गहलोत ने वित्त वर्ष 2023-24 का बजट पेश करते हुए घोषणा कई घोषणाएं की. उन्होंने कहा कि मैं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून के दायरे में आने वाले लगभग एक करोड़ परिवारों को आगामी वर्ष नि:शुल्क राशन के साथ प्रति माह नि:शुल्क मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा फूड पैकेट दिये जाने की घोषणा करता हूं. इस पैकेट में एक-एक किलोग्राम दाल, चीनी एवं नमक और एक लीटर खाद्य तेल उपलब्ध कराया जाएगा. इस पर लगभग 3,000 करोड़ रुपये का खर्च आएगा.
Fri, Feb 10, 2023, 1: 45 PM IST
कोरोना के कारण अनाथ हुए बच्चे-बच्चियों को बालिग होने पर सरकारी नौकरी
कोरोना के कारण अनाथ हुए बच्चे-बच्चियों को बालिग होने पर सरकारी नौकरी देने की घोषणा सीएम अशोक गहलोत ने की है. उन्होंने कहा कि आगामी साल में 2 सेट स्कूल यूनिफॉर्म बच्चों को सरकार देगी. इंटरनेशनल राजस्थानी कॉन्क्लेव अगले साल आयोजित होगा, राजस्थान फाउंडेशन करवाएगा. जयपुर में नया एयरकार्गो सेंटर बनाया जाएगा. विश्वकर्मा एमएसएमई टावर स्थापित किया जाएगा.
Fri, Feb 10, 2023, 1: 43 PM IST
बच्चों को प्रति दिन दूध उपलब्ध कराने की घोषणा
आंगनवाड़ी केंद्र के बच्चों को भी 180 करोड़ रुपये से 2 जोड़ी यूनिफॉर्म दिये जाएंगे. इंदिरा गांधी वर्किंग वूमन हॉस्टल खोले जाएंगे. सामूहिक विवाह में अलग-अलग समाज के 25 जोड़े का विवाह होगा तो 25 लाख रुपये की अतिरिक्त सहायता दी जाएगी. मिड डे मील में 1000 करोड़ लागत से बच्चों को प्रति दिन दूध उपलब्ध कराने की घोषणा सीएम गहलोत ने की. आपको बता दें कि पहले सप्ताह में दो दिन बच्चों को दूध मिलता था. ग्रामीण इलाकों में इंदिरा गांधी महिला होस्टल खोले जाएंगे.
Fri, Feb 10, 2023, 1: 38 PM IST
1000 रुपये प्रतिमाह पेंशन सोशल सिक्योरिटी के तहत देने की घोषणा सीएम गहलोत ने की है. इंदिरा रसोईयों की संख्या 2000 करने की घोषणा की गयी है. इस योजना पर 700 करोड़ रुपए का खर्च होगा. एससी-एसटी विकास कोष 500-500 करोड़ रुपए से बढ़ाकर 1000-1000 करोड़ रुपये करने की घोषणा की गयी है. वाल्मीकि कोष की राशि 100 करोड़ रुपये करना प्रस्तावित.30 हजार सफाई कर्मचारियों की भर्ती अगले 2 सालों में सरकार करेगी. बुजुर्गों की पेंशन 500 रुपये से बढ़ाकर 1000 रुपये करने की सीएम ने की घोषणा की गयी है.
Fri, Feb 10, 2023, 1: 37 PM IST
नए रोजगार भर्ती केंद्र खोले जाएंगे
सीएम गहलोत ने कहा कि मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी वितरण योजना के तहत 5000 स्कूटी आगामी साल में बांटी जाएगी. बाबा आम्टे दिव्यांग विश्वविद्यालय, जयपुर की तर्ज पर जोधपुर में विश्वविद्यालय 25 करोड़ लागत से बनेगा, जोधपुर, कोटा, भरतपुर में भी विशेष योग्यजन विश्वविद्यालय खोले जाएंगे. हर जिले में सलीम दुर्रानी स्पोर्ट्स स्कूल खोलने की घोषणा की गयी. जिला स्तर पर रोड सेफ्टी टास्क फोर्स का गठन होगा हर जिले में नए रोजगार भर्ती केंद्र खोले जाएंगे. 8000 आंगनवाड़ी और 2000 मिनी आंगनवाड़ी केंद्र खोलने की घोषणा की गयी है जिसमें 300 करोड़ खर्च प्रस्तावित है.
Fri, Feb 10, 2023, 1: 17 PM IST
सीएम अशोक गहलोत के बजट भाषण पर सत्तापक्ष के विधायकों ने टेबल बजायी, जिसके बाद गहलोत ने विपक्ष से कहा कि अभी तो यह ट्रेलर है. जानें बजट की बड़ी घोषणा…
-जयपुर, जोधपुर, कोटा में साइकोलॉजिकल काउंसलिंग सेंटर, 20 करोड़ रुपये लागत से बनाये जाएंगे.
-प्रतापगढ़, जालोर, राजसमंद में राज्य के खर्चे से मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा सीएम गहलोत ने की जिसमें 1000 करोड़ रुपये का खर्च होगा.
-सेंटर फॉर पोस्ट कोविड की स्थापना की घोषणा सीएम गहलोत ने की.
-आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों (EWS) को चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ कांग्रेस की सरकार देगी.
-जयपुर में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन पंचकर्मा खोला जाएगा.
-72 आयुर्वेद कॉलेजों में पंचकर्म चिकित्सा सुविधा दी जाएगी.
Fri, Feb 10, 2023, 1: 10 PM IST
स्वास्थ्य और शिक्षा पर सरकार का फोकस
बजट भाषण के दौरान सीएम अशोक गहलोत ने महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलने की घोषणा की. जहां 200 स्टूडेंट्स इंग्लिश मीडियम स्कूलों में पढ़ने की मांग रखेंगे, उन स्कूलों में भी इंग्लिश मीडियम स्कूल खोले जाएंगे. आइए देखते हैं सीएम गहलोत की बड़ी घोषणा के बारे में…
-राजीव गांधी ग्रामीण और शहरी खेल 150 करोड़ लागत से होंगे.
-मेजर ध्यानचंद योजना के तहत स्टेडियम निर्माण के लिए एक करोड़ रुपये ग्रांट की घोषणा सीएम ने की.
-सीएम गहलोत ने कहा कि 1000 इंग्लिश मीडियम स्कूल खोले जाएंगे
-10 हजार युवाओं को नॉर्थ ईस्ट सहित देश में कल्चर एक्सचेंज के लिए भेजने का काम किया जाएगा, युवा उत्सव आयोजित होंगे.
-एनएसएस, एनसीसी और स्काउट गतिविधियां पूरे प्रदेश में शुरू करना प्रस्तावित है.
-यूनिवर्सल हेल्थ योजना मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना लागू करने वाला राजस्थान पहला राज्य होगा.
-मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में प्रति परिवार राशि 10 लाख से बढ़ाकर 25 लाख रुपये करने की घोषणा सीएम गहलोत ने की.
-सभी ईडब्ल्यूएस को भी चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की घोषणा सीएम गहलोत ने की.
-निशुल्क जांच में टेक्सिंग उपकरण सहित आवश्यक उपकरणों के लिए 30 करोड़ रुपये सरकार देगी.
-दुर्घटना में मृत्यु पर दुर्घटना बीमा पांच लाख रुपये से बढ़ाकर 10 लाख रुपये करने की घोषणा सीएम गहलोत ने की.
Fri, Feb 10, 2023, 1: 04 PM IST
स्टार्टअप पर सरकार का फोकस
प्रदेश के मुखिया अशोक गहलोत ने कहा कि सीएम अनुप्रति कोचिंग योजना में 15 हजार युवाओं को बढ़ाकर आगामी साल में 30 हजार स्टूडेंट्स को लाभाविंत किया जाएगा. नेहरू ट्रांजिट होस्टल के क्रम में जिला मुख्यालयों पर भी 75 करोड़ की लागत से विवेकानंद यूथ होस्टल बनाने की घोषणा सीएम गहलोत ने की. स्टार्टअप और आधुनिक तकनीक आधारित उद्योग के लिए 250 करोड़ की सहायता राशि, 25 लाख रुपये से बढ़ाकर 1 करोड़ रुपये तक सहायता दी जाएगी. 500 करोड़ रुपये की लागत से युवा विकास कोष बनाने का काम किया जाएगा.
Fri, Feb 10, 2023, 1: 01 PM IST
नकल रोकने और पेपर लीक रोकने के लिए एसओजी के अधीन आधुनिक साधनों से एसटीएफ गठित करने की घोषणा सीएम गहलोत ने की. राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग, बोर्ड के लिए 50 करोड़ रुपये दिये जाएंगे. आइडेंडिफिकेशन के लिए बायोमेट्रिक टेक्नीक का इस्तेमाल किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस साल 30 हजार युवाओं को रोजगार दिया जाएगा, आगामी साल में 100 रोजगार मेले प्रस्तावित हैं.
Fri, Feb 10, 2023, 1: 00 PM IST
300 यूनिट तक बिजली उपभोग करने वाले उपभोक्ताओं को निशुल्क बिजली
15 लाख अन्य घरेलू उपभोक्ताओं को 300 रुपये प्रतिमाह तक की छूट मिलती रहेगी. बिजली कंपनियों की स्थिति मजबूत करना हमारा उद्देश्य है. 300 यूनिट तक बिजली उपभोग करने वाले उपभोक्ताओं को निशुल्क बिजली देना हमारी सरकार का लक्ष्य है. आगामी वर्ष में रिक्त पदों पर प्राथमिकता से भर्ती की जाएगी.
Fri, Feb 10, 2023, 12: 57 PM IST
-जयपुर-जोधपुर और उदयपुर सांइस पार्क का 30 करोड़ रुपये से विकास किया जाएगा.
-हाई एंड रिसर्च के लिए जयपुर में एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी 300 करोड़ रुपये की लागत से बनाने की घोषणा सीएम गहलोत ने की.
-बायोटेक्नोलॉजी 2023 लाया जाना प्रस्तावित.
-जयपुर में राजीव गांधी एविएशन एकेडमी बनाने की घोषणा सीएम ने की.
-350 करोड़ लागत से एविएशन एकेडमी में कोर्सेज शुरू किये जाने की बात बजट में है.
-स्किल यूनवर्सिटी का नाम विश्वकर्मा इंडस्ट्री करना प्रस्तावित किया गया है.
-कन्या महाविद्यालय खोलने की घोषणा सीएम गहलोत ने की.
-राजस्थान गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस में 500 विद्धार्थियों को प्रतिवर्ष लाभावंत किया जाएगा.
Fri, Feb 10, 2023, 12: 55 PM IST
राजस्थान विधानसभा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने माफी मांग ली है लेकिन सोशल मीडिया अकाउंट पर भाजपा पर आरोप लगा दिये हैं. यहां पढ़ें बजट की बड़ी बातें
-कोटा, उदयपुर, जोधपुर में नये ऑडिटोरियम की घोषणा की गयी है.
-बालिकाओं को स्कूटियों की संख्या 20 हजार से बढ़ाकर 30 हजार करने का फैसला लिया गया. इलेक्ट्रिक स्कूटी दिये जाने का प्रस्ताव है.
-ट्रांसपोर्ट वाउचर स्कीम स्कूली बच्चों के लिए लागू की जाएगी. इसमें 50 किलोमीटर से बढ़ाकर 75 किलोमीटर यात्रा रोजाना हो सकेगी.
-छात्राओं के साथ ही छात्रों को भी आरटीई के तहत प्राइवेट स्कूलों में 1 से 12वीं क्लास तक निशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराने की घोषणा सीएम गहलोत ने की.
Fri, Feb 10, 2023, 12: 46 PM IST
500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर, 100 यूनिट बिजली फ्री
विधानसभा की कार्रवाई फिर शुरू हो चुकी है. सीएम अशोक गहलोत अब बजट भाषण पेश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जो कंफ्यूजन हुआ उसे हमने हटा लिया है. उस वक्त भी मैंने सॉरी फील किया फिर से करता हूं कि गलती हुई. सीएम गहलोत ने कहा कि मैं फूड पैकेट निशुल्क देने की घोषणा करता हूं. इस पर 3000 करोड़ रुपए का खर्चा सरकार को वहन करना पड़ेगा. सीएम ने कहा कि 76 लाख परिवारों को उज्जवला योजना के तहत पीएम की घोषणा के मुताबिक, एलपीजी सिलेंडर महिलाओं को मिले लेकिन वो खरीद नहीं पा रहे थे. इन 76 लाख परिवारों को आगामी वर्ष में 500 रुपये में एलपीजी देने की घोषणा करता हूं. गहलोत ने कहा कि मैंने पिछले बजट में 50 यूनिट बिजली फ्री करके सभी घरेलू उपभोक्ताओं को छूट दी थी. अगले साल से 100 यूनिट बिजली फ्री करने की घोषणा करता हूं.
Fri, Feb 10, 2023, 12: 21 PM IST
सदन की कार्यवाही फिर रुकी
हंगामे के बीच स्पीकर सीपी जोशी ने कहा एक अध्यक्ष की इससे ज्यादा गरिमा कम नहीं हुई, जो भाजपा कर रही है. 15 मिनट सदन की कार्यवाही फिर से स्थगित कर दी गयी.
Fri, Feb 10, 2023, 12: 17 PM IST
नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया हुए हमलावर
नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के कहने पर BJP विधायक अपनी अपनी सीटों पर लौट आये. गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि एक तो जो कार्यवाही में आया है वो डिलीट नहीं होगा. सीएम अशोक गहलोत माफी मांगें. स्पीकर सीपी जोशी दोनों पक्षों की समझा रहे हैं. गुलाब चंद कटारिया ने कहा कि राजस्थान का दुर्भाग्य है कि राजस्थान का वित्त मंत्री जो पढ़ने आया है वो कागज़ ही कोई दूसरा निकल जाए.
Fri, Feb 10, 2023, 12: 05 PM IST
विधानसभा की कार्रवाई दोबारा शुरू, स्पीकर ने कहा- घटना दुर्भाग्यपूर्ण
विधानसभा की कार्रवाई दुबारा शुरू हो गयी है. मिली ताजा जानकारी के अनुसार मुख्य सचिव उषा शर्मा विधानसभा में सीएम के पास पहुंची, जिसके बाद उन्हें जांच करने को कहा गया है. साथ ही कार्रवाई शुरू होने के बाद स्पीकर सीपी जोशी ने कहा, जो कुछ भी घटनाक्रम हुआ, वह दुर्भाग्यपूर्ण है.
Fri, Feb 10, 2023, 11: 32 AM IST
अशोक गहलोत को हुआ गलती का अहसास
राजस्थान विधानसभा सदन में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने बजट भाषण के दौरान अचानक अटक गये जिसके बाद हंगामा शुरू हो गया. मनरेगा की 125 दिन शहरी रोजगार गारंटी योजना की जानकारी बजट में आते ही ऐसा लगता है कि उन्हें गलती का अहसास हुआ. मंत्री महेश जोशी ने मुख्यमंत्री के पास जाकर यह गलती बतायी. इसके बाद सीएम ने माफी भी मांगी कि गलती हो जाती है.
Fri, Feb 10, 2023, 11: 20 AM IST
हंगामें के बाद विपक्ष यह भी आरोप लगा रहा है कि सीएम ने पुराना बजट पढ़ दिया है. स्पीकर ने कहा कि मैं सदन छोड़ कर चला जाऊंगा. इसके बाद सदन में सन्नाटा छा गया. आधे घंटे के लिए सदन स्थगित का दी गयी है.
Fri, Feb 10, 2023, 11: 18 AM IST
मुख्यमंत्री अशोक सीएम गहलोत ने कहा कि 1.18 करोड़…फिर वे अटक गये तो बीजेपी नेता शेम शेम करने लगे. गहलोत ने कहा कि थोड़ा सब्र रखिए आपको अच्छा लगेगा. मंत्री महेश जोशी को बुलाया गया. वो बजट पेपर पढ़ने लगे. इस पर विधानसभा में विपक्ष ने जोरदार हंगामा कर दिया.
Fri, Feb 10, 2023, 11: 13 AM IST
इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी की घोषणा
सीएम गहलोत ने कहा कि इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी की घोषणा करता हूं. शहरी क्षेत्रों में भी 100 दिन का रोजगार मिलेगा. इस पर प्रतिवर्ष 800 करोड़ रुपए खर्च सरकार के ऊपर आएगा. मनरेगा योजना में 100 दिन के रोजगार को राज्य सरकार के खर्चे पर बढ़ाते हुए 125 दिन करने की घोषणा सीएम ने की जिसपर 750 करोड़ रुपये खर्च होंगे.
Fri, Feb 10, 2023, 11: 11 AM IST
कर्म में अगर सच्चाई है तो कर्म सफल होगा
बजट के दौरान सीएम गहलोत ने कहा कि बजट के माध्यम से प्रदेशवासियों के लिए ख़ुशहाली लाने की कोशिश होगी. हमने 85 फीसदी बजट घोषणाओं को पूरा करने का काम किया है. कोरोना की मार के बाद अब जीवन सामान्य हुआ है. हमारी सरकार ने 33 लाख परिवारों को सहायता प्रदान की. उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी शहरी गारंटी योजना में 25 दिन का एक्सट्रा रोजगार उपलब्ध हमारी सरकार ने करवाया. देश का आम आदमी महंगाई और बेरोजगारी को लेकर ग्रसित है. केंद्र और राज्य सरकारों को और ज्यादा कदम उठाने की जरूरत है. सीएम ने कहा कि कर्म में अगर सच्चाई है तो कर्म सफल होगा, हरेक संकट का हल होगा, आज नहीं तो कल होगा.
Fri, Feb 10, 2023, 11: 07 AM IST
सीएम गहलोत पेश कर रहे हैं बजट
सीएम अशोक गहलोत विधानसभा में बजट पेश कर रहे हैं. विधानसभा में उन्होंने बजट से पहले अपना सूटकेस दिखाया. इस दौरान उनके चेहरे पर मुस्कान नजर आयी.
Fri, Feb 10, 2023, 11: 00 AM IST
वसुंधरा राजे और सचिन पायलट भी पहुंचे
सीएम गहलोत बजट की पेटी लेकर विधानसभा पहुंच चुके हैं. इसके बाद वसुंधरा राजे और सचिन पायलट भी पहुंचे.
Fri, Feb 10, 2023, 10: 56 AM IST
Rajasthan Budget 2023: ब्राउन कलर का बजट ब्रीफकेस
सीएम अशोक गहलोत ने ब्राउन कलर का बजट ब्रीफकेस मीडिया को दिखाया. अशोक गहलोत मुस्कुराते हुए विधानसभा पहुंचे.
Fri, Feb 10, 2023, 10: 50 AM IST
गहलोत बजट की पेटी लेकर राजस्थान विधानसभा पहुंचे
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बजट की पेटी लेकर राजस्थान विधानसभा पहुंच चुके हैं. कुछ देर में वे बजट पेश करेंगे.
Jaipur | Rajasthan CM Ashok Gehlot who holds the finance portfolio arrives at the State Assembly with ‘budget briefcase’; the budget will be tabled today. pic.twitter.com/fslu8tGklQ
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) February 10, 2023
Fri, Feb 10, 2023, 10: 01 AM IST
Rajasthan Budget 2023: बजट पर टिकी सबकी निगाहें
‘बचत राहत बढ़त’ पर फोकस करते हुए राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत पेश बजट 2023 पेश करने वाले हैं. कुछ देर के बाद यानी 11 बजे राजस्थान विधानसभा में सीएम पेश करेंगे. बजट 2023। क्या बड़े सौगात मुख्यमंत्री देंगे इस पर सभी की निगाहें टिकी हुई है.
Fri, Feb 10, 2023, 9: 31 AM IST
Rajasthan Budget 2023: अशोक गहलोत ने राजेश पायलट को याद किया
बजट पेश करने से पहले सीएम अशोक गहलोत ने अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से राजेश पायलट को याद किया. उन्होंने ट्वीट किया कि प्रमुख किसान नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री राजेश पायलट जी की जयंती पर उन्हें मेरी विनम्र श्रद्धांजलि.
My humble tributes to prominent farmers’ leader and former union minister Shri Rajesh Pilot on his birth anniversary.
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) February 10, 2023
Fri, Feb 10, 2023, 9: 06 AM IST
Rajasthan Budget 2023: अशोक गहलोत के पास वित्त विभाग
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, जिनके पास वित्त विभाग है, आज जयपुर में राज्य का बजट पेश करने वाले हैं जिसपर पूरे प्रदेश की नजर है.
Fri, Feb 10, 2023, 8: 15 AM IST
Rajasthan Budget 2023: कैसा होगा चुनावी बजट
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शुक्रवार को यानी आज अगले वित्त वर्ष का बजट पेश करने वाले हैं. चुनावी साल में आ रहा ‘बचत, राहत एवं बढ़त’ विषय वाला यह बजट युवाओं और महिलाओं पर केंद्रित हो सकता है.
Fri, Feb 10, 2023, 7: 44 AM IST
Rajasthan Budget 2023: सामाजिक सुरक्षा के लिए भी योजना
इसके अलावा गहलोत गरीब परिवारों को ‘रसोई किट’ देने पर विचार करने की बात भी कह चुके हैं. मुख्यमंत्री कह चुके हैं कि सरकार जल्द ही ओला, उबर, स्विगी जैसे ऐप के माध्यम से काम कर रहे ‘गिग वर्कर्स’ की सामाजिक सुरक्षा के लिए भी योजना बनाएगी, ताकि कंपनियां इनके साथ मनमानी ना कर सकें. उम्मीद है कि वे इस बारे में बजट में कोई घोषणा कर सकते हैं. स्विगी एवं ओला जैसी ऐप-आधारित सेवाओं के लिए काम करने वालों को ‘गिग वर्कर्स’ कहा जाता है.
Fri, Feb 10, 2023, 7: 37 AM IST
Rajasthan Budget 2023: 500 रुपये प्रति सिलेंडर की दर से साल में 12 सिलेंडर
जानकारों के अनुसार इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर ऐसा माना जा रहा है कि बजट में सरकार युवाओं और समाज कल्याण के लिए कई नई योजनाएं और कार्यक्रम पेश कर सकती है. मुख्यमंत्री पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि राज्य सरकार महंगाई के असर को कम करने के लिए गरीब परिवारों को 500 रुपये प्रति सिलेंडर की दर से साल में 12 सिलेंडर देगी.
Fri, Feb 10, 2023, 7: 36 AM IST
मौजूदा कार्यकाल का पांचवां एवं अंतिम बजट
सीएम अशोक गहलोत 10 फरवरी को 11 बजे विधानसभा में बजट पेश करेंगे. गहलोत के पास वित्त विभाग भी है. उनका यह मौजूदा कार्यकाल का पांचवां एवं अंतिम बजट होगा. राज्य में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं. गहलोत कह चुके हैं कि आगामी (वित्त वर्ष 2023-24) बजट युवाओं एवं महिलाओं पर केंद्रित होगा और राज्य के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करेगा.
Fri, Feb 10, 2023, 7: 36 AM IST
सरकारी प्रवक्ता ने क्या दी जानकारी
एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री गहलोत ने गुरुवार को मुख्यमंत्री निवास पर वित्तीय वर्ष 2023-24 के राज्य बजट को अन्तिम रूप दिया. इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त अखिल अरोड़ा, शासन सचिव वित्त (राजस्व) कृष्ण कांत पाठक, शासन सचिव वित्त (बजट) रोहित गुप्ता, शासन सचिव वित्त (व्यय) नरेश कुमार ठकराल एवं निदेशक (बजट) ब्रजेश शर्मा उपस्थित थे.
भाषा इनपुट के साथ
Budget Rajasthan newsRajasthan BudgetPublished Date
Fri, Feb 10, 2023, 2: 24 PM IST