Rajgarh News: ब्यावरा जनपद सीईओ को सस्पेंड कराने की मांग, धरने पर बैठने की तैयारी में राज्य मंत्री नारायण सिंह

मंत्री के विरोध में बाद ब्यावरा जनपद सीईओ को राजगढ़ किया अटैच। – फोटो : अमर उजाला

विस्तार Follow Us

मध्यप्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री नारायण सिंह पवार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें वे ब्यावरा जनपद पंचायत में पदस्थ तत्कालीन सीईओ ईश्वर सिंह वर्मा को निलंबित करने की मांग को लेकर धरने पर बैठने जैसी बातें कहते हुए दिखाई दे रहे हैं। हालांकि, जनपद सीईओ को कलेक्टर ने ब्यावरा जनपद पंचायत से हटाकर राजगढ़ अटैच कर दिया है।  साथ ही तत्कालीन जनपद पंचायत ब्यावरा सीईओ ईश्वर सिंह वर्मा के खिलाफ मिली शिकायतो की जांच की जा रही है। नरसिंहगढ़ जनपद सीईओ राजीव मिश्रा को जनपद पंचायत ब्यावरा का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।

जानकारी के मुताबिक यह पूरा घटनाक्रम गुरुवार के ब्यावरा शहर में स्थित विश्राम गृह का बताया जा रहा है। जहां, एमपी सरकार के राज्यमंत्री नारायण सिंह पवार जिले के सभी विभाग प्रमुखों की बैठक ले रहे थे। बैठक में पहुंचे सरपंच संघ के सदस्यों ने मंत्री पंवार के सामने ही राजगढ़ कलेक्टर हर्ष दीक्षित और जिला पंचायत सीईओ महिपकिशोर तेजस्वी से ब्यावरा जनपद सीईओ ईश्वरसिंह वर्मा की शिकायत की। कहा था कि यह जहां पहले थे वहां से भी निलंबित होकर यहां आए थे और अब यहां ये स्वीकृत कार्यों पर 20 प्रतिशत कमीशन भी मांग रहे हैं।

यह सब सुनने के बाद राज्यमंत्री पवार भड़क गए और उन्होंने कलेक्टर और  जिला पंचायत सीईओ से कहा कि मैं राज्य मंत्री हूं। इस सरकार में कानून है। आप जनपद सीईओ को सस्पेंड करो, नहीं तो कल सुबह 10 बजे से मैं धरने पर बैठूंगा। बैठक के बाद कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ जांच करने के लिए ब्यावरा जनपद कार्यालय पहुंचे और वहां जांच की। जिसके पश्चात कलेक्टर ने जनपद सीईओ ईश्वर सिंह वर्मा को ब्यावरा सीईओ के पद से हटाकर राजगढ़ में अटैच कर दिया।

कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में लिखा गया है कि जनपद पंचायत व्यावरा की विभिन्न ग्राम पंचायतों के सरपंचों द्वारा ईश्वरसिंह वर्मा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत व्यावरा के विरूद्ध स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अंतर्गत कुछ ग्राम पंचायत विशेष में बिना किसी कार्ययोजना के राशि का अनियमित भुगतान किए जाने और मनरेगा में सामग्री भुगतान से संबंधित अनियमितता की शिकायत के दृष्टिगत ईश्वरसिंह वर्मा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत व्यावरा को राज्य शासन से अनुमोदन की प्रत्याशा में जिला पंचायत राजगढ़ में संबद्ध किया जाता है। साथ ही प्रशासकीय कार्य सुविधा की दृष्टि से राजीव मिश्रा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नरसिंहगढ को आगामी आदेश तक मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत ब्यावरा का समस्त प्रभार मध्यप्रदेश कोष संहिता की धारा-125 के तहत सौंपा जाता है।  

You can share this post!

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News