9 साल में सरकार ने नीतियों को मिशन मोड पर लागू किया
युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 9 साल में सरकार ने नीतियों को मिशन मोड पर लागू किया है. पिछले 9 वर्षों में, हमारी योजनाओं ने और भी बड़े लक्ष्यों को प्राप्त करने का मार्ग प्रशस्त किया है. हमारी नीतियां नई मानसिकता, मिशन मोड कार्यान्वयन और जन भागीदारी पर आधारित हैं. उन्होंने कहा, जब आप जैसे लाखों युवा सरकारी सेवाओं में आते हैं, तो नीतियों को लागू करने की गति और पैमाना भी बढ़ता है.