आरोपी गिरफ्तार – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
सागर जिले की बहरोल थाना पुलिस ने एक ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा किया है। इसमें दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह मर्डर राजीनामा न करने को लेकर किया गया था। दरअसल, बंडा थाना क्षेत्र में आने वाले जगथर गांव के राजू लोधी और नीरज लोधी के बीच विवाद हुआ था, जिसका थाने में मामला भी दर्ज था।
बता दें कि आठ जून को नीरज लोधी अपने दोस्त कीरत के साथ साजिश के तहत राजू को शराब पीने के बहाने अपने साथ ले गए। जहां उसके साथ पत्थरों से मारपीट की, जिससे उसकी जान चली गई और फिर पिडरूआ के जंगल में फेंक आए थे। वहीं, 11 जून को सड़ी गली हालत में पुलिस को नाले के पास डेड बॉडी बहरोल थाना इलाके में मिली थी। जब उसका पोस्टमॉर्टम किया गया तो उस पर चोट के निशान पाए गए थे। पुलिस ने उस समय अज्ञात लोगों पर धारा-302 के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया था। डेड बॉडी मिलने के 15 दिन बाद पुलिस ने मामले का खुलासा किया है।
धारा-302 के मामले में पुलिस ने पता लगाया तो एक गुम इंसान की कायमी मिली और परिजनों ने उसकी पहचान भी कर ली। इसके बाद जब जांच शुरू हुई तो लापता होने से पहले राजू का मोहल्ले के ही नीरज से विवाद हुआ था। जब उसे और उसके दोस्त को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ की तो आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
मामले का खुलासा करते हुए एसडीओपी शिखा सोनी ने बताया, आठ जून को ही नीरज लोधी अपने मित्र कीरत उर्फ कृपाल लोधी के साथ मिलकर राजू लोधी को शराब पिलाकर अपनी मालवाहक तीन पहिया वाहन बजाज से बरेठी घटिया के पास ले जाकर पत्थर से मारपीट कर मार डाला था। बॉडी को गाड़ी में रखकर पिडरूआ के जंगल में रोड के किनारे फेंक दिया था।