रहली थाना, सागर – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
सागर जिले में रहली थाना क्षेत्र के ग्राम विजयपुरा में दिनदहाड़े सरेराह बाइक सवार की आंखों में मिर्ची झोंककर अज्ञात आरोपी बैग में रखे तीन लाख 68 हजार रुपये लूटकर फरार हो गया। पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।
लूट की घटना की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी आशीष कुमरे ने बताया कि रामपुर वार्ड सागर निवासी गगन सिंह ठाकुर जो भारत फाइनेंस इनक्लूजन लिमिटेड कम्पनी की गढ़ाकोटा ब्रांच में कलेक्शन का कार्य करता है। सोमवार को गगन सिंह ग्राम कासल पिपरिया, मदनपुरा, बरखेड़ा जगन और रहली से कुल तीन लाख 68 हजार 440 रुपये साप्ताहिक कलेक्शन कर बैग में रखकर गढ़ाकोटा बाइक से जा रहा था। शाम करीब चार बजे विजयपुरा ग्राम में पास अज्ञात बाइक सवार ने पीछे से आकर गगन की बाइक रोकी एवं गगन की आंखों में मिर्ची पाऊडर मारकर बैग छीनकर फरार हो गया।
बैग में रुपयों में अलावा सैमसंग कंपनी की टैबलेट, बायोमैट्रिक डिवािस भी रखी थी। घटना स्थल के आसपास तलाश करने पर थोड़ी दूर पर सड़क किनारे बैग और उसमें रखा सामान बरामद हो गया है।आरोपी सिर्फ बैग में रखे रुपये लेकर फरार हुआ है। पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर अज्ञात आरोपी की तलाश की जा रही है।
रेलवे से लीज पर जमीन लेकर पहले बनाई चाय की दुकान, फिर बनाई शराब दुकान
सागर जिले के बीना में रेलवे की जमीन पर बनी पक्की शराब दुकान सहित यहां बनी आधा दर्जन दुकानों को प्रशासन ने बुलडोजर चला कर जमींदोज कर दिया है। बताया जा रहा है कि करीब साठ वर्ष पूर्व इस जमीन को रेलवे से लीज पर लेकर एक चाय दुकान खोली गई थी। धीरे-धीरे यह दुकान पक्की दुकान में तब्दील हो गई और इसमें शराब की दुकान खुल गई थी। इसके साथ-साथ इस जमीन पर सात आठ अन्य दुकानें भी बन गई थी, जिनको रेलवे ने रेल पुलिस आरपीएफ तथा स्थानीय प्रशासन के सहयोग से हटा दिया।
गौरतलब है कि बीना के पुराने बस स्टैंड के समीप रेलवे की जमीन पर कई साल पहले लीज पर लेकर एक चाय की दुकान संचालित की जाती थी और फिर उसमें शराब दुकान संचालित होने लगी और उसके आसपास अतिक्रमण करके कई दुकान खुल गई थी। इस स्थान के पास में ही जैन मन्दिर और नगर का मुख्य बाजार होने के कारण कई बार स्थानीय नागरिकों ने इनकी शिकायत भी की। लेकिन प्रशासन बेखबर रहा। वहीं, मंगलवार को रेलवे के आला अधिकारियों के साथ बीना तहसीलदार ओर रेलवे पुलिस और जीआरपी पुलिस के जवान बुलडोजर के साथ पुहंचे। शराब दुकान के लिए सबसे पहले तोड़ा, उसके बाद आसपास बनी खाने-पीने के होटलों पर कार्रवाई की गई।