पुलिस ने पीएम के बाद परिजनों को सौंपा शव। – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
सागर जिले की बीना तहसील के ग्राम हड़कल जैन में एक महिला को घर में सोते समय सांप ने डस लिया। परिजन झाडफूंक में लगे रहे। इसमें समय खराब हो गया, इलाज के दौरान अस्पताल जाते समय उसकी मौत हो गई।
जानकारी अनुसार सियाबाई पति मुल्लू सेन (60) निवासी हड़कल जैन को सोते समय सांप ने डस लिया था। घटना के बाद परिजन महिला को लेकर बीना सिविल अस्पताल पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
मृतिका के परिजनों ने बताया कि जैसे ही जानकारी लगी कि सियाबाई को सांप ने डस लिया है तो सबसे पहले झाडफूंक कराने के लिए उन्हें गढ़ौली गांव ले गए थे। इस दौरान उनकी हालत और ज्यादा खराब हो गई तो उन्हें सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
अस्पताल प्रबंधन की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा कार्रवाई कर मार्ग कायम किया। बाद में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया।