Sehore: ग्राम नोनीखेड़ी में 12 लोग बाढ़ के पानी में फंसे, रेस्क्यू टीम ने सभी को बचाया

घटना स्थल पर मौजूद लोग – फोटो : अमर उजाला

विस्तार Follow Us

सीहोर के ग्राम नोनीखेड़ी में जलभराव के कारण तीन घर पानी से घिर गए थे। पहले ग्रामीणों ने इन घरों में रहने वाले 12 लोगों को पानी से निकलने का प्रयास किया, लेकिन जब प्रयास सफल नहीं हुआ तो उन्होंने इसकी सूचना प्रशासन को दी है।

मामले में युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव राजीव गुजराती ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र से सूचना आई थी, जिसके बाद वह ग्राम के लिए रवाना हुए। सूचना का प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा। लगातार हो रही बारिश के कारण श्यामपुर के ग्राम नोनीखेड़ी काजी में नदी का पानी घर तक पहुंचने पर सुरक्षा की दृष्टि से प्रभावित तीन परिवारों के परिवारों के 12 लोगों का रेस्क्यू किया गया।

जलभराव की सूचना मिलने पर कलेक्टर प्रवीण सिंह और एसपी मयंक अवस्थी ने मौके पर पहुंचकर प्रभावित घरों से परिजनों का रेस्क्यू कराया। रेस्क्यू ऑपरेशन एसडीईआरएफ एवं होमगार्ड की टीम द्वारा किया गया। इस दौरान पीसी अशोक पाटीदार, होमगार्ड के डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेंट नीमलड़ी लड़िया, एएसआई चन्देरिया सहित अन्य अधिकारी मौके पर उपस्थित थे।

You can share this post!

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News