Sehore News: नर्सिंग कॉलेज घोटाला, युवा कांग्रेस अध्यक्ष मितेंद्र ने की मंत्री सारंग को बर्खास्त करने की मांग

कार्यक्रम में बोलते युवा कांग्रेस अध्यक्ष मितेंद्र दर्शन सिंह यादव। – फोटो : अमर उजाला

विस्तार Follow Us

मध्य प्रदेश के नर्सिंग कॉलेज में हुए घोटाले को लेकर कांग्रेस लगातार हमलावर है। रविवार को मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मितेंद्र दर्शन सिंह यादव ने भाजपा पर मप्र के लाखों नर्सिंग छात्र छात्राओं के करियर के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया। 

प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में नर्सिंग कालेज महा घोटाले की वजह से लाखों नर्सिंग छात्र-छात्राओं का भविष्य अधर में लटका हुआ है। तत्कालीन चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग के कार्यकाल में इतने बड़े घोटाले को अंजाम दिया गया है और वो आज भी मंत्री पद पर बने हुए हैं। मुख्यमंत्री को उन्हें बर्खास्त करने की अनुशंसा करनी चाहिए।

अधिकारियों को भी हटाने रखी मांग

मितेंद्र सिंह ने चिकित्सा शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव मोहम्मद सुलेमान, तत्कालीन चिकित्सा शिक्षा आयुक्त निशांत बरबड़े समेत विभाग के उन अधिकारियों और कर्मचारियों को भी तुरंत निलंबित करने एवं उच्चस्तरीय जांच करने की मांग की है, जिन्होंने इस प्रक्रिया में प्रत्यक्ष रूप से सहभागिता की है। इसके अलावा नर्सिंग काउंसिल के दोषी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ मेडिकल यूनिवर्सिटी के कुलपति और रजिस्ट्रार को तुरंत पद से हटाने की भी मांग की है।


अपात्र कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों को पात्र कॉलेज में किया जाए स्थानांतरित

मितेन्द्र ने कहा जांच में अपात्र पाए गए हैं कॉलेजों के छात्रों को आगे की पढ़ाई के लिए अन्य पात्र कॉलेजों में स्थानांतरण करने की व्यवस्था की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि मप्र में शासकीय नर्सिंग कालेजों में 2022 में प्रवेश के लिए प्री-नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट (पीएनसीटी) की परीक्षा जुलाई 2023 में आयोजित करवाई गई थी, जिसमें 66 हजार विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी, लेकिन आज तक उसका परीक्षा परिणाम जारी नहीं किया गया है, वहीं शासकीय नर्सिंग कालेजों से पढ़ाई करने वाले छात्राओं को पढ़ाई के बाद नियम अनुसार शासकीय नौकरी दी जाना थी।

You can share this post!

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News