सांकेतिक तस्वीर – फोटो :
विस्तार Follow Us
शहडोल जिले के ब्यौहारी के पपरेड़ी में बीते दिनों बिजली विभाग की लापरवाही से 29 साल के युवक की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई थी। पुलिस ने जांच कर बिजली विभाग के कर्मचारियों के खिलाफ रविवार को मामला दर्ज किया है। युवक अपने खेत से वापस घर लौट रहा था, इस दौरान वह नीचे झूल रहे 11 हजार केवी की लाइन की चपेट में आया गया, जिससे उसकी मौत हो गई थी।
ग्रामीणों ने घटना के बाद बिजली विभाग की लापरवाही बताते हुए प्रदर्शन किया था, ग्रामीणों का कहना था कि पूर्व में गांव के प्रभारी बिजली विभाग के कर्मचारियों को मामले की जानकारी दी थी कि बिजली का तार खेत में नीचे झूल रहा है। इससे कोई बड़ा हादसा न हो जाए इसलिए इसे जल्द सही कराया जाए। बिजली विभाग के कर्मचारियों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया, जिसे पपरेड़ी गांव में रहने राम प्रभु वैश्य की मौत हो गई थी।
थाना प्रभारी अरुण पांडे ने बताया कि घटना 22 जून की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो उसमें सामने आया कि बिजली विभाग के कर्मचारी तरुण सिंह की लापरवाही की वजह से युवक की जान गई है। इसके बाद बिजली विभाग के कर्मचारी तरुण के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।