शहडोल का कोतवाली थाना – फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार Follow Us
शहहोल शहर की कानून व्यवस्था लचर बन गई है। मुख्यालय में अतिरिक्त पुलिस महानिरीक्षका डीसी सागर जैसे तेज तर्रार अफसर के रहते, पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक जैसे संवेदनशील अधिकारी के बावजूद कोतवाली पुलिस की निरंकुश कार्यप्रणाली की वजह से लोग अपने आप को असुरक्षित महसूस करने लगे हैं। हाल के कुछ दिनों की वारदातों में पुलिस के हाथ खाली हैं। अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं। आइए आपको बताते हैं बीते कुछ दिनों में घटित वारदातें, जिनमें पुलिस को अब तक कोई सुराग नहीं लगा है।
केस नं. 1 : 27 जून को जिला चिकित्सालय के पास से वृन्दा पाण्डेय नामक महिला व्यवसायी अपनी दुकान बंद करके देर शाम अपने घर जा रही थी। उसी समय मोटरसाइकिल सवार दो युवक आए और महिला व्यापारी की सोने की चेन छीन कर नौ-दो- ग्यारह हो गए। एक सप्ताह बीत गया, अभी तक कोतवाली पुलिस आरोपियों का सुराग नहीं लगा पाई है।
केस नं. 2 : इसी सप्ताह की शाम रेलवे स्टेशन के समीप स्थित शिव मंदिर के पास बुलट मोटरसाइकिल से बसंत तिवारी अपने घर जा रहा था। उसी दौरान अज्ञात हमलावरों ने उस पर जानलेवा हमलाकर उसकी जेब से 10 हजार रुपये और सोने की चेन छीन ली। इसके बाद उसकी बुलट भी ले गए जो बाद में कन्ना बहरा के आस पास लावारिस हालत में मिली। इसके भी आरोपी अभी तक कोतवाली पुलिस ढूंढ नहीं पाई है।
केस नं. 3 : गुरुवार को शहडोल में लगभग सात घंटे तक लगातार बारिश हुई, परिणाम स्वरूप पाण्डव नगर की तरह सिंहपुर रोड में कई घरों में पानी भर गया। एफसीआई गोदाम के पास राज ठाकुर के घर में पानी भर गया था। जिस कारण वे कमलेश यादव के घर के सामने वाली नाली को खोलने को कहा। इसी बात को लेकर दोनों पड़ोसियो में वाद विवाद हो गया और राज ठाकुर ने कमलेश पर चाकू से हमला कर दिया।
केस नं. 4 : गुरुवार रात लगभग 9 बजे रघुराज स्कूल के सामने तेज हॉर्न बजाने की वजह से अभिजीत लारिया नामक युवक की पिटाई अल्ताब और आलम नामक युवकों ने कर दी। शहर के व्यस्तम चौराहा में निर्मम पिटाई को देख सैकड़ों की संख्या में लोगों का हुजूम लग गया। पीड़ित युवक को लेकर लोग कोतवाली रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे जहां पर देर रात तक लोगों का आक्रोश जारी रहा।
कोतवाली थाना प्रभारी राघवेंद्र तिवारी का कहना है कि महिला की चेन स्नेचिंग मामले पर कुछ सीसीटीवी फुटेज हाथ लगे हैं। मामले पर जांच की जा रही है, जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। युवक पर जानलेवा हमला करने वाले मामले पर भी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है। पुलिस अपना कार्य कर रही है। लगातार पेट्रोलिंग एवं फिक्स पॉइंट लगाए जाते हैं। अपराध करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।