कोचिंग टीचर पर मारपीट का आरोप लगाकर घर से गायब हुआ बालक पुलिस को मिला – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
शिवपुरी कोचिंग से गायब छात्र दो दिन बाद मिला। सातवीं कक्षा का छात्र लापता था। उसने कहा था कि कोचिंग टीचर दीपक सर ने मुझे मारा। मैं दुनिया छोड़कर जा रहा हूं। ऐसा लिखकर बालक गायब हो गया।
शिवपुरी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत चंद्रा कॉलोनी में रहने वाला सातवीं कक्षा का एक बालक पिछले दो दिन से गायब था। लेकिन पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद उसे ढूंढने में कामयाबी हासिल कर ली है। बीती रात को लापता सातवीं का यह छात्र रेलवे स्टेशन के पास रेलवे पुलिस को मिला है। पुलिस ने अब बालक को उसके परिवारजनों को सौंप दिया है।
बताया जाता है कि शिवपुरी शहर की चंदा कॉलोनी में रहने वाला छात्र अरुण धाकड़ (14) पुत्र दुर्गेश धाकड़ दो दिन पहले अपनी कॉपी में एक नोट छोड़कर घर से बिना बताए चला गया था। कॉपी में मिले नोट में कोचिंग टीचर के संबंध में लिखा था। कोचिंग टीचर दीपक सर ने मुझे मारा। मैं घर और दुनिया छोड़कर जा रहा हूं। परिवारजनों ने इस मामले में कोतवाली थाना क्षेत्र में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लापता बच्चे की तलाश शुरू की थी। बताया जाता है कि पुलिस लापता छात्र को तलाशने में लगी हुई थी, इस बीच सूचना मिली कि रेलवे पुलिस ने उसे रेलवे स्टेशन से लावारिश हाल में पकड़ा है। रेलवे पुलिस ने बच्चे से पूछताछ की। पिछले 21 सितंबर से बच्चा लापता था। 21 सितंबर को देर शाम को बच्चा अपनी ट्यूशन से नहीं लौटा तब इसके परिजनों ने इसकी तलाश शुरू की और बाद में कोतवाली पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कराई थी। दूसरी ओर जिस टीचर दीपक पर बालक ने मारपीट के आरोप लगाए थे। उनका कहना था कि उन्होंने तो बच्चे से उसके सब्जेक्ट के संबंधित प्रश्न पूछे थे और उसके न बताने पर डांटा था। खैर बच्चे के मिल जाने के बाद पुलिस और उसके परिजनों ने राहत की सांस ली है।