विस्तार Follow Us
टीकमगढ़ जिले के समर्रा गांव में शादी समारोह के घर के पास ही आठ फीट लंबा अजगर मिला, जिसको देखते ही भगदड़ मच गई। इसके बाद सर्प का रेस्क्यू करने वाले अमर सिंह लोधी जो अजनोर के रहने वाले हैं, उन्हें सूचना दी गई। उन्होंने रेस्क्यू करके जंगल में छोड़ दिया है।
बता दें कि समर्रा गांव में के रहने वाले मान सिंह लोधी के घर में बीती शाम शादी समारोह का आयोजन के दौरान भोज चल रहा था। इस दौरान एक आठ फीट लंबा अजगर लोगों को दिखा। इसके बाद वहां पर भगदड़ मच गई। लोगों ने इसकी सूचना अमर सिंह लोधी को दी जो सांपों का रेस्क्यू करते हैं। अमर सिंह मौके पर पहुंचे और उन्होंने अजगर का रेस्क्यू किया।
उन्होंने बताया कि यह आठ फीट लंबा और 25 किलो के करीब वजन का था, जिसका रेस्क्यू कर अजगर को जंगल में छोड़ा गया। उन्होंने बताया कि बरसात के मौसम में सर्प बिलों से निकलकर के गांव में आ जाते हैं। इसी तरह अजगर सांप भी गांव में आ गया था। सूचना मिलने पर उसका रेस्क्यू किया गया और उसे जंगल में छोड़ दिया गया।
प्रत्यक्षदर्शी राजू का कहना है कि जैसे ही लोगों ने अजगर को देखा तो वहां पर भगदड़ की स्थिति निर्मित हो गई थी। लेकिन समय रहते इसकी सूचना तुरंत रेस्क्यू वाले व्यक्ति को दी गई तो उसने मौके पर पहुंचकर के अजगर का रेस्क्यू किया और बोरे में बंद किया।