पिपलेश्वर गणेश की प्रतिमा को असामाजिक तत्वों ने किया क्षतिग्रस्त – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
उज्जैन में चामुंडा माता चौराहा के समीप स्थित पशुपतिनाथ मंदिर परिसर स्थित पिपलेश्वर गणेश की प्रतिमा को असामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। जब दर्शन के लिए लोग पहुंचे तो भगवान की मूर्ति खंडित मिली। इस दौरान वहां भीड़ लग गई, लेकिन सूचना मिलने के बावजूद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची थी।
नगर निगम द्वारा लाखों रुपये खर्च कर पशुपतिनाथ मंदिर परिसर में नगर वन निर्माण आम लोगों के घूमने और मनोरंजन के लिए बनाया था। लेकिन यहां सुरक्षा के इंतजाम नहीं होने के कारण शाम के बाद नशेड़ी और असामाजिक तत्वों का मजमा लगा रहता है और अनैतिक गतिविधियां चलती रहती हैं। गुरुवार रात परिसर में उत्तरामुखी मंदिर के समीप स्थित पिपलेश्वर गणेशजी की प्रतिमा किसी असामाजिक व्यक्ति ने क्षतिग्रस्त कर दी। आज जब दर्शन के लिए लोग पहुंचे तो भगवान गणेश की प्रतिमा खंडित मिली।
पता चलने पर लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई थी। घटना की सूचना देवासगेट थाना पुलिस को दी गई। लेकिन इसके बावजूद भी पुलिस वहां नहीं आई थी। श्रद्धालुओं ने बताया कि यहां रात के समय असामाजिक तत्वों का डेरा रहता है और नशेड़ी रात में जमा रहते हैं। सुबह शराब की बोतलें और अन्य प्रकार की गंदगी पड़ी मिलती है। रात में यहां पुलिस देखने नहीं आती है और पूरा परिसर नशेड़ियों का अड्डा बना रहता है। नशेड़ियों के यहां जमा रहने के कारण आम लोग घूमने भी नहीं आते।