एशिया एवं भारत की सबसे लंबी बास्केटबॉल खिलाड़ी सुश्री पूनम चतुर्वेदी पहुँची महाकालेश्वर मंदिर
विस्तार Follow Us
एशिया की सबसे लंबी बास्केटबॉल खिलाड़ी पूनम चतुर्वेदी ने शुक्रवार को बाबा महाकाल के दरबार में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। छह फीट 10 इंच लंबी पूनम को भारत ही नहीं एशिया की सबसे लंबी बास्केटबॉल खिलाड़ी माना जाता है। उन्होंने उज्जैन में विशेष पूजा-अर्चना की।
श्री महाकालेश्वर मंदिर के सहायक प्रशासक प्रतीक द्विवेदी ने बताया कि पूनम चतुर्वेदी बास्केटबॉल की खिलाड़ी होने के साथ ही अपनी लंबाई के कारण भी प्रसिद्ध है। उन्होंने 2011 में बास्केटबॉल से अपने कॅरियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वह हावड़ा में एक वरिष्ठ क्लर्क के पद पर सरकारी नौकरी भी कर रही हैं। बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंची पूनम ने नंदी हॉल से बाबा महाकाल के दर्शन किए। नंदी जी के कानो में मनोकामना कहकर बाबा महाकाल का आशीर्वाद भी लिया। मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने जय श्री महाकाल का उद्घोष किया। उन्होंने कहा कि मैं बाबा महाकाल की भक्त हूं इसलिए यहां दर्शन करने आई हूं। अपनी अधिक लंबाई को मैं अपनी कमी नहीं बल्कि अपना गौरव मानती हूं। श्री महाकालेश्वर मंदिर की ओर से सहायक प्रशासक प्रतीक द्विवेदी ने पूनम चतुर्वेदी का स्वागत सम्मान किया।