कथावाचक अनिरुद्धाचार्य – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
हिंदू धर्म के कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के खिलाफ अपमानजन हरकत और विवादित टिप्पणी करने पर उमरिया थाने में मामला दर्ज किया गया है।
जानाकरी के अनुसार मोहम्मद अरमान नाम के शख्स ने हिंदू धर्म के कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के खिलाफ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर टिप्पणी की। साथ ही उनकी फोटो को एडिट कर कटे हुए भैंस का फोटो लगा दिया था। इसके अलावा उनकी फोटो पर अंग्रेजी में गाली भी लिख दी थी।
इस मामले को लेकर में हिंदू धर्म में रोष बना हुआ है। घटना को लेकर शिवम तिवारी और कुछ अन्य लोगों ने थाना कोतवाली में पहुंचकर आपत्ति दर्ज कराई। इतना ही नहीं थाने में पहुंचकर उन्होंने एफआईआर की मांग की। सब तथ्यों की जानकारी लगते ही थाना प्रभारी कोतवाली ने आवेदन लेकर मामला दर्ज कर लिया है।
हिंदू धर्म और आस्था के खिलाफ चोट पहुंचाने वाले आरोपी मोहम्मद अरमान के खिलाफ थाना कोतवाली में धारा 153 (क) धारा 295 (क) और धारा 505 (2) दर्ज कर ली गई है। पुलिस पूरे मामले में जांच कर रही है।