गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के कार्यकर्ता और पुलिस के बीच झड़प – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
उमरिया में उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल हो गया, जब जिला मुख्यालय में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के कार्यकर्ता और पुलिस के बीच जोरदार झड़प हो गई। इसकी वजह से कई पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं, जिनके सिर से खून बहता हुआ साफतौर पर देखा गया है।
बता दें कि पुरानी लंबित मांगों को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की गई। इस पर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता मंगलवार को जिला मुख्यालय उमरिया में रैली निकाल कर कलेक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन देने के लिए सोच रहे थे। जहां अचानक पुलिस की कार्रवाई से गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के कार्यकर्ता नाखुश हो गए और स्टेशन चौराहे को बंद कर दिया।
उमरिया शाहपुरा सहित उमरिया-कटनी मार्ग अवरुद्ध हो जाने की वजह से और घोषित जाम को हटाने के लिए पुलिस ने बल का प्रयोग किया। जहां गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच तीखी बहस भी देखी गई। बहस अचानक कहासुनी पर उतर गई और दोनों पक्षों में जमकर झगड़ा हुआ, जिसकी वजह से कई कार्यकर्ता और कई पुलिसकर्मी भी गंभीर रूप से घायल बताए गए हैं।