बिहार में पिछले दो दिनों से मानसून की सक्रियता के चलते वर्षा हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों तक राज्य में मौसम का ऐसा ही मिजाज रहेगा. इसके बाद वर्षा में कमी आएगी. मौसम विभाग ने 23 सितंबर तक को लेकर पूरे बिहार में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 24 सितंबर तक उत्तर बिहार के जिलों पश्चिम और पूर्वी चंपारण, सिवान, सारण, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, शिवहर, सीतामढ़ी, दरभंगा, वैशाली, समस्तीपुर, पूर्णिया, सहरसा, मधेपुरा, कटिहार, किशनगंज और सुपौल में अनेक जगहों पर बारिश की उम्मीद है. 25 सितंबर को लेकर बारिश का दौर थोड़ा थम सकता है.